all-rounder Tahlia McGrath playing against India even after being infected

कोरोना संक्रमित होने के बाद भी भारत के खिलाफ खेल रही ये खिलाड़ी, खुलासा होने के बाद मचा हड़कंप

Tahliaa McGrath playing against India after being infected with Corona :  राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट मैच के फाइनल में एक नाटकीय घटनाक्रम में

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : August 7, 2022/10:55 pm IST

बर्मिंघम : Tahliaa McGrath playing against India after being infected with Corona :  राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट मैच के फाइनल में एक नाटकीय घटनाक्रम में ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर तहलिया मैकग्रा कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाये जाने के बाद भी भारत के खिलाफ खेल रही है। मैकग्रा की  स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में पता चलने के बाद टॉस में विलंब हुआ।

यह भी पढ़े : ‘मासूम सवाल’ के पोस्टर पर बवाल, निर्माता सहित पूरी टीम के खिलाफ केस दर्ज, जानिए पूरा मामला 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने की पुष्टि

Tahliaa McGrath playing against India after being infected with Corona : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) इस बात की पुष्टि कर सकता है कि तहलिया मैकग्रा को कोविड -19 जांच में पॉजिटिव पाया गया है। इन खेलों के स्वास्थ्य कर्मचारियों ने राष्ट्रमंडल खेल महासंघ की आरएसीईजी (परिणाम विश्लेषण चिकित्सा विशेषज्ञ समूह) टीम और मैच अधिकारियों के साथ परामर्श के बाद मैकग्रा भारत के खिलाफ फाइनल मैच में भाग ले रही हैं।

यह भी पढ़े : पांच दिनों तक बंद रहेगी इंटरनेट सेवा, लागू हुई निषेधाज्ञा, इस वजह से प्रशासन ने लिया फैसला

मैकग्रा में दिखे हलके लक्षण

Tahliaa McGrath playing against India after being infected with Corona : उन्होंने कहा, ‘‘मैकग्रा में रविवार को इसके हलके लक्षण दिखे। जांच में पॉजिटिव आने के बाद भी उसे एकादश में रखा गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने फाइनल में उसकी भागीदारी को मंजूरी दी है।’’

यह भी पढ़े : कप्तान रोहित ऋषभ पंत की इस हरकत से हुए नाराज, मैदान पर ही लगाई क्लास, देखें वीडियो 

टॉस के समय भारतीय टीम को चला पता

Tahliaa McGrath playing against India after being infected with Corona : बीसीसीआई के साथ-साथ टीम के सूत्रों ने पीटीआई से पुष्टि की है कि कप्तान हरमनप्रीत कौर सहित भारत के अन्य खिलाड़ी मैकग्रा के बारे में पता चलने पर थोड़ा परेशान हो गए। एक सूत्र ने कहा, ‘‘टीम के पास प्रतिक्रिया देने का समय नहीं था क्योंकि इसके बारे में टॉस के समय ही पता चला। जाहिर तौर पर भारतीय टीम में चिंता है, लेकिन यह अधिकारियों का फैसला है।’’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें