ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ छोटी उंगली मे फ्रैक्चर के कारण डब्ल्यूटीसी फाइनल से बाहर

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ छोटी उंगली मे फ्रैक्चर के कारण डब्ल्यूटीसी फाइनल से बाहर

  •  
  • Publish Date - June 13, 2025 / 09:28 PM IST,
    Updated On - June 13, 2025 / 09:28 PM IST

लंदन, 13 जून (एपी) ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ शुक्रवार को दाईं छोटी उंगली की चोट के कारण विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से बाहर हो गये ।

स्मिथ को लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा के बल्ले का किनारा लेकर निकली गेंद को पकड़ने की कोशिश में पहली स्लिप में चोट लगी ।

इस मैच में कई मौके पर गेंद स्लिप में खड़े क्षेत्ररक्षक तक पहुंचने से पहले ही टप्पा खा जा रही थी। स्मिथ ऐसे में हेलमेट पहनकर विकेट से महज 14 मीटर की दूरी पर खड़े थे।

 मिशेल स्टार्क की 138 किलोमीटर प्रति घंटे की शॉर्ट गेंद फेंकी जो बाउमा के बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए तेजी से स्मिथ के पास पहुंची। गेंद उनके हाथ से टकरा कर छटक गयी और वह दर्द में कराहते हुए दिखे। मैदान पर चिकित्सा मिलने के बाद वह बाहर जाते दिखे।

दक्षिण अफ्रीका जीत के लिए 282 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहा है।

एपी आनन्द

आनन्द

आनन्द