पर्थ, 19 अक्टूबर (भाषा) ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की श्रृंखला के बारिश से प्रभावित पहले वनडे मैच में रविवार को यहां भारत को 29 गेंद शेष रहते सात विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
भारतीय पारी के दौरान लगातार बारिश के कारण इस मैच को 26-26 ओवर का कर दिया गया।
भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर नौ विकेट पर 136 रन बनाये लेकिन ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस पद्धति से जीत के लिए 131 रन का लक्ष्य मिला।
ऑस्ट्रेलिया ने महज 21.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर शानदार जीत दर्ज की।
ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान मिचेल मार्श ने नाबाद 46 रन का योगदान दिया जबकि जोश फिलिप ने 37 रन बनाये।
भारत के लिए अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट लिये।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता