ऑस्ट्रेलिया पर लगा मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना, धीमी ओवर गति पर ICC ने लिया एक्शन

ऑस्ट्रेलिया पर लगा मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना, धीमी ओवर गति पर ICC ने लिया एक्शन

  •  
  • Publish Date - December 29, 2020 / 10:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

मेलबर्न: आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम पर भारत के खिलाफ मंगलवार को यहां संपन्न दूसरे टेस्ट में धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) में चार अंक काटे गए। आईसीसी मैच रैफरी डेविड बून ने पाया कि आस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित समय में दो ओवर कम फेंके हैं जिसके बाद टिम पेन की टीम को यह सजा सुनाई गई। भारत ने दूसरा टेस्ट आठ विकेट से जीता।

Read More: कान्हा राष्ट्रीय उद्यान पहुंची राज्यपाल अनुसुइया उइके, स्थानीय कलाकारों और उनकी कलाकृतियों को सराहा

आईसीसी ने बयान में कहा, ‘‘खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ से जुड़ी आईसीसी आचार संहित के नियम 2.22 के अनुसार, जो न्यूनतम ओवर गति के अपराध से जुड़ा है, खिलाड़ियों पर अपनी टीम के निर्धारित समय में प्रत्येक ओवर कम फेंकने के लिए उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।’’ बयान के अनुसार, ‘‘इसके अलावा आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के खेलने के हालात के नियम 16.11.2 के अनुसार टीम पर प्रत्येक कम ओवर फेंकने के लिए दो अंक का जुर्माना लगाया जाता है। नतीजतन, आस्ट्रेलिया के कुल अंकों से चार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक काट दिए गए। ’’

Read More: हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा, अच्छी नौकरी देने के नाम पर बुलायी जाती थीं लड़कियां

आईसीसी ने कहा, ‘‘पेन ने अपराध स्वीकार कर लिया और प्रस्तावित सजा भी स्वीकार कर ली इसलिए औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।’’ ये आरोप मैदानी अंपायरों ब्रूस आक्सेनफोर्ड और पॉल रीफेल, तीसरे अंपायर पॉल विल्सन और चौथे अंपायर गेरार्ड एबूड ने लगाए थे। आस्ट्रेलिया (0.766) जीते हुए प्रतिशत अंकों के आधार पर अभी शीर्ष पर चल रहा है जबकि उसके बाद (0.722) और न्यूजीलैंड (0.625) का नंबर आता है।

Read More: हैंडपंप पर पानी भरने गई युवती और ​परिजनों के साथ मारपीट, नशे की हालत में युवकों ने की छेड़छाड़, घटना का वीडियो वायरल