ऑस्ट्रेलिया की धीमी शुरुआत, पांच विकेट खोकर बनाए 134 रन

ऑस्ट्रेलिया की धीमी शुरुआत, पांच विकेट खोकर बनाए 134 रन

  •  
  • Publish Date - December 26, 2020 / 02:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

मेलबर्न, 26 दिसंबर ( भाषा )।  भारत के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलिया ने धीमी शुरुआत की, कंगारूओं ने लंच तक तीन विकेट पर 65 रन बनाए थे । ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट मैच में पहले दिन टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, ताजा जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया ने 48 ओवर का खेल होने के बाद 5 विकेट पर 134 रन बना लिए हैं।

आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने नौ ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिये जबकि जसप्रीत बुमराह को एक विकेट मिला ।

लंच के समय मार्नस लाबुशेन 26 और ट्रेविस हेड चार रन बनाकर खेल रहे थे ।

 

Breakthrough for #TeamIndia

Jasprit Bumrah picks up his 2nd wicket as Head (38) is caught brilliantly by Rahane at gully.

AUS 125-4 after 43 overs. #AUSvIND

Details – https://t.co/bG5EiYj0Kv pic.twitter.com/TpfAwYHlIV