इनस्विंग गेंदों के खिलाफ आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की परेशानी बढाने की रणनीति थी : वस्त्राकर

इनस्विंग गेंदों के खिलाफ आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की परेशानी बढाने की रणनीति थी : वस्त्राकर

इनस्विंग गेंदों के खिलाफ आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की परेशानी बढाने की रणनीति थी : वस्त्राकर
Modified Date: December 21, 2023 / 07:28 pm IST
Published Date: December 21, 2023 7:28 pm IST

मुंबई, 21 दिसंबर ( भाषा ) आस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में पहली पारी में चार विकेट लेने वाली भारतीय तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय महिला टीम की रणनीति सीम लेकर भीतर की ओर आती गेंदों पर आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की कमजोरी का फायदा उठाने की थी ।

वस्त्राकर ने 53 रन देकर चार विकेट लिये जिसकी मदद से भारत ने पहली पारी में आस्ट्रेलिया को 219 रन पर आउट कर दिया ।

वस्त्राकर ने पहले दिन के खेल के बाद कहा ,‘‘ मेरे पास आउटस्विंग है लेकिन मैने आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बल्लेबाजों के वीडियो देखे हैं जिन्हें इनस्विंगर खेलने में दिक्कत आती है ।’’

 ⁠

उन्होंने कहा ,‘‘ हमने अभ्यास के दौरान इस पर मेहनत की । सीम लेकर भीतर की ओर आती गेंदों ने उन्हें परेशान किया ।’’

उन्होंने भारत के गेंदबाजी कोच ट्रॉय कूली के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा ,‘‘ उनसे काफी मदद मिली । वह काफी सकारात्मक व्यक्ति हैं और हमेशा बेहतर करने के लिये प्रेरित करते हैं ।’’

चार विकेट लेने के बावजूद वस्त्राकर ने कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली पिच इंग्लैंड के खिलाफ मैच की पिच से कठिन है।

उन्होंने कहा ,‘‘ यह आसान विकेट नहीं है जैसी डी वाई पाटिल स्टेडियम की है । हमें इस पर कड़ी मेहनत की जरूरत थी जो हमने की । गेंदबाजी कोच ने हमें बताया कि हमें विकेट पर गेंद डालनी होगी । मैने एलिसे पेरी को पहली ही गेंद इनस्विंग डाली और वह आउट हो गई।’’

आस्ट्रेलियाई उपकप्तान ताहिलया मैकग्रा ने भारतीय गेंदबाजों वस्त्राकर और स्नेह राणा की तारीफ की लेकिन कहा कि उनकी टीम दूसरे दिन वापसी करेगी ।

उन्होंने कहा ,‘‘ भारत ने उम्दा गेंदबाजी की और उनकी रणनीति सरल थी कि स्टम्प पर गेंद डालो । हम बड़ी साझेदारी नहीं बना सके लेकिन कल गेंदबाजी में वापसी करेंगे ।’’

भाषा मोना सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में