केपटाउन, 11 अप्रैल (भाषा) भारतीय गोल्फर अवनि प्रशांत ने यहां इनवेस्टेक एसए महिला ओपन के पहले दौर में बिना बोगी के चार अंडर 68 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त रूप से 10वें स्थान पर बनी हुई हैं।
अवनि ने पार 72 कोर्स में ‘फ्रंट नाइन’ और ‘बैक नाइन’ दोनों में दो दो बर्डी लगाई जिससे वह शीर्ष पर चल रही फ्रांस की पेरिने डेलाकोर और जर्मनी की एलिने क्रायूटर से तीन शॉट से पीछे बनी हुई हैं।
त्वेसा मलिक ने पहले तीन होल में तीन बर्डी लगाई लेकिन फिर डबल बोगी कर बैठीं। उन्होंने बैक नाइन में 15वें होल में एक और बर्डी से दो अंडर 70 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त 32वें स्थान पर चल रही हैं।
दीक्षा डागर, प्रणवी उर्स और त्वेसा मलिक ने इवन पार 72 के कार्ड खेले जिससे तीनों संयुक्त 68वें स्थान पर बनी हुई हैं।
भाषा नमिता मोना
मोना