आयुष, ईशारानी गुवाहाटी मास्टर्स के मुख्य ड्रॉ में

आयुष, ईशारानी गुवाहाटी मास्टर्स के मुख्य ड्रॉ में

  •  
  • Publish Date - December 5, 2023 / 10:03 PM IST,
    Updated On - December 5, 2023 / 10:03 PM IST

गुवाहाटी, पांच दिसंबर (भाषा) जूनियर विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता आयुष शेट्टी ने मंगलवार को यहां क्वालीफाइंग दौर के दोनों मुकाबले जीतकर गुवाहाटी मास्टर्स सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई।

आयुष ने सातवें वरीय किरण कुमार मेकाला को 21-12, 21-15 से हराने के बाद सिद्धार्थ प्रताप सिंह को 41 मिनट में 21-14, 22-21 से शिकस्त दी।

आयुष पहले दौर में हमवतन अरुणेश हरि से भिड़ेंगे।

पुरुष एकल में क्वालीफिकेशन के आठों स्थान भारतीय खिलाड़ियों की झोली में गए लेकिन महिला एकल में असम की ईशारानी बरुआ मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने वाली एकमात्र भारतीय क्वालीफायर रही।

ईशारानी ने श्रेयांशी वालिशेट्टी को 21-15, 21-12 से हराने के बाद इंडोनेशिया की देसवंती नुरतेरतियाती को 21-19, 21-16 से हराकर मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई।

वह पहले दौर में चीनी ताइपे की तीसरे वरीय सुंग शुओ युन से भिड़ेंगी।

भाषा सुधीर पंत

पंत