बी साई प्रणीत कोच के तौर पर भारत लौटे, थाईलैंड मास्टर्स के लिए टीम के साथ जाएंगे
बी साई प्रणीत कोच के तौर पर भारत लौटे, थाईलैंड मास्टर्स के लिए टीम के साथ जाएंगे
नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) विश्व चैंपियनशिप के पूर्व पदक विजेता बी साई प्रणीत पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी में कोच के तौर पर घरेलू स्तर पर लौट आए हैं।
विदेश में काम करने के बाद यह कदम भारत की ‘हाई परफॉर्मेंस’ प्रणाली में उनकी प्रत्यक्ष भागीदारी की दिशा में बदलाव को दर्शाता है।
33 साल के प्रणीत ने 2024 में अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन से संन्यास ले लिया था, वह 250,000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि के थाईलैंड मास्टर्स सुपर 300 टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम के साथ भी जाएंगे।
कोचिंग शुरू करने के बाद यह राष्ट्रीय टीम के साथ उनका पहला दौरा होगा।
भारतीय बैडमिंटन संघ के सचिव संजय मिश्रा ने कहा, ‘‘साई प्रणीत कुछ समय से हैदराबाद में हैं और गोपीचंद एकेडमी में करीब से काम कर रहे हैं। वह खिलाड़ियों को अच्छी तरह जानते हैं और गुरु और कश्यप सहित हमारे मौजूदा कोचिंग ग्रुप के साथ जुड़े हुए हैं। ’’
भाषा नमिता पंत
पंत


Facebook


