मौके नहीं भुना पाने के लिये टीम पर बरसे बाबर

मौके नहीं भुना पाने के लिये टीम पर बरसे बाबर

मौके नहीं भुना पाने के लिये टीम पर बरसे बाबर
Modified Date: December 12, 2022 / 10:03 pm IST
Published Date: December 12, 2022 10:03 pm IST

मुल्तान, 12 दिसंबर ( एपी ) इंग्लैंड के हाथों दूसरा टेस्ट और तीन मैचों की श्रृंखला गंवाने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने स्वीकार किया कि उनके खिलाड़ी एक ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके ।

बाबर ने दूसरे टेस्ट में 26 रन से मिली हार के बाद कहा ,‘‘ हमें जीतने के कई मौके मिले लेकिन हम एक टीम के रूप में उन्हें भुना नहीं सके । हमें आज भी मौका मिला था लेकिन हम फिनिशिंग तक नहीं ले जा पाये ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे मुख्य गेंदबाज फिट नहीं थे जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा लेकिन यह कोई बहाना नहीं है । मुझे लगता है कि एक टीम के रूप में हम अच्छा नहीं खेल पाये ।’’

 ⁠

पाकिस्तान के शीर्ष तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी चोट के कारण श्रृंखला से बाहर हैं जबकि तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पहले टेस्ट के दौरान जांघ की मांसपेशी में खिंचाव के कारण बाहर हो गए । नसीम शाह भी कंधे में चोट के कारण बाहर हैं ।

एपी मोना

मोना


लेखक के बारे में