बाबर आजम की कराची किंग्स की पीएसएल में लगातार छठी हार

बाबर आजम की कराची किंग्स की पीएसएल में लगातार छठी हार

  •  
  • Publish Date - February 13, 2022 / 08:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

लाहौर, 13 फरवरी (एपी) बाबर आजम की अगुआई वाली कराची किंग्स को रविवार को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में लगातार छठी हार का सामना करना पड़ा जिसे पेशावर जाल्मी ने 55 रन से पराजित किया।

चोटों से जूझ रही 2020 चैम्पियन कराची टीम के लिये कुछ भी सही नहीं रहा जिसके बल्लेबाज फिर जूझते नजर आये और वह केवल छह विकेट पर 138 रन बना सकी।

पेशावर ने कराची टीम के खराब क्षेत्ररक्षण का फायदा उठाते हुए छह विकेट पर 193 रन बनाये जिसमें हजरतुल्लाह जजई (52) और 20 साल के पदार्पण कर रहे मोहम्मद हैरिस (49) ने 10 ओवर में 97 रन जोड़कर शानदार शुरूआत करायी।

आस्ट्रेलिया के बेन कटिंग ने अंत में 15 गेंद में 26 रन की तेज तर्रार पारी खेली जिसमें उन्होंने 19वें ओवर में क्रिस जोर्डन पर तीन चौके लगाये।

बाबर ने हालांकि 46 गेंद में 59 रन की पारी खेली लेकिन यह उसे जीत तक पहुंचाने के लिये काफी नहीं थी।

एपी नमिता पंत

पंत