Reported By: Sharad Agrawal
,Weather Update Today/Image Source: IBC24
पेंड्रा: Weather Update Today: नए साल की शुरुआत के साथ ही उत्तर भारत की ठंड ने पेंड्रा–अमरकंटक क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है। 31 दिसंबर की रात से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की गई, जिससे आज सुबह न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया। आज के मुकाबले आने वाले दिनों में तापमान में करीब 2 डिग्री की और गिरावट दर्ज होने की संभावना है, जिससे इलाके में शीतलहर का असर और बढ़ गया है।
Weather Update Today: अमरकंटक के कई इलाकों में सुबह ओस की बूंदें जम गईं जिससे सड़कों और खेतों में हल्की परतें दिखाई दीं। लगातार गिरते तापमान ने आम लोगों की दिनचर्या पर असर डाला है। सुबह-सुबह बाजारों में सन्नाटा नजर आया, जबकि लोगों ने अलाव और गर्म पेय के सहारे ठंड से बचने की कोशिश की।
Weather Update Today: इधर, ठंड के बावजूद अमरकंटक में नए साल के पहले दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। नर्मदा उद्गम स्थल पर दर्शन और पूजन करने दूर-दूर से लोग पहुँचे। वहीं, पंडरिया विधायक भावना बोहरा भी नए साल का जश्न मनाने अमरकंटक पहुँचीं। उन्होंने यहाँ मंदिरों में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक तापमान में और गिरावट की संभावना है। ऐसे में प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियाँ बरतने की अपील की है।