बाबर आजम पर गिरेगी गाज, हटाए जायेंगे कप्तानी से, PCB इसे सौंपने जा रही हैं टीम की कप्तान

इस साल टीम को एशिया कप और विश्वकप जैसे बड़े आयोजनों में हिस्सा लेना हैं ऐसे में बोर्ड किसी तरह का जोखिम लेने के मूड में नहीं हैं।

  •  
  • Publish Date - April 10, 2023 / 10:21 PM IST,
    Updated On - April 10, 2023 / 10:33 PM IST

Statement regarding players of Babar Azam team

Babar out of captaincy: एशिया कप और विश्वकप पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ा बदलाव सामने आने वाला हैं। टीम के पूर्णकालिक कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को राष्ट्रीय टीम की कप्तानी से हटाया जा सकता है। इसके संकेत खुद पीसीबी यानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ नजम सेठी ने दी है। उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बोर्ड के आने वाले फैसलों से पर्दा हटाया हैं।

‘2 लाख से ज्यादा शिक्षकों की होगी भर्ती…’ यहां से शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान

सेठी ने कहा की पाकिस्तान की टीम पीएसएल के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलने जा रही हैं। उन्होंने साफ किया की अगर बाबर की कप्तानी वाली टीम अगर इस श्रृंखला में हार जाती हैं तो निश्चित ही बाबर की कप्तानी की समीक्षा की जाएगी। उन्हें बदलने पर विचार किया जाएगा।

शादी के लिए किराये पर लिया था होटल, दूल्हे की जाति पता चलते ही मालिक ने किया बुकिंग कैंसिल

Babar out of captaincy: कयास लगाए जा रहे हैं की ऐसी स्थिति में बोर्ड टीम की कमान शान मसूद, मोहम्मद रिजवान या फिर शाहीन अफरीदी को सौंपा जा सकता हैं। हालांकि यह पूरी तरह टीम और कप्तान बाबर के निजी प्रदर्शन पर निर्भर करता हैं। इस साल टीम को एशिया कप और विश्वकप जैसे बड़े आयोजनों में हिस्सा लेना हैं ऐसे में बोर्ड किसी तरह का जोखिम लेने के मूड में नहीं हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें