बच्चाव चमके, महाराष्ट्र ने असम को पारी और सात रन से हराया

बच्चाव चमके, महाराष्ट्र ने असम को पारी और सात रन से हराया

बच्चाव चमके, महाराष्ट्र ने असम को पारी और सात रन से हराया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 pm IST
Published Date: February 20, 2022 6:02 pm IST

रोहतक, 20 फरवरी (भाषा) बायें हाथ के अनुभवी स्पिनर सत्यजीत बच्चाव के सात विकेट की मदद से महाराष्ट्र ने रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप जी मैच में रविवार को यहां असम को पारी और सात रन से हरा दिया।

महाराष्ट्र ने पहली पारी में 415 रन बनाये थे। जिसके बाद असम की टीम पहली पारी में 248 रन ही बना सकी और महाराष्ट्र ने उसे फॉलो ऑन दे दिया। दूसरी पारी में असम की टीम महज 160 रन पर आउट हो गयी जिसमें बच्चाव (45 रन देकर सात विकेट) ने प्रतिद्वंद्वी टीम के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी के जाल में फंसा दिया और अपनी टीम को एक बोनस अंक दिलाया।

बच्चाव ने मैच में कुल 11 विकेट चटकाकर जीत में अहम भूमिका अदा की जिसमें पदार्पण कर रहे पवन शाह ने भी दोहरा शतक जमाकर पूरा साथ दिया। पवन के दोहरे शतक की बदौलत महाराष्ट्र की टीम पहली पारी में विशाल स्कोर खड़ा कर सकी।

 ⁠

असम ने सुबह तीन विकेट पर 82 रन के स्कोर पर खेलना शुरू किया। रियान पराग (56, छह चौके) और सरूपन पुरकायस्था (38, छह चौके) क्रीज पर थे। दोनों ने चौथे विकेट के लिये 72 रन जोड़कर स्कोर बढ़ाया लेकिन महाराष्ट्र ने लगातार अंतराल पर दोनों के विकेट लेकर उसे झटके दिये।

मनोज इंगले (29 रन देकर दो विकेट) ने पराग को और फिर बच्चाव ने पुरकायस्था को आउट किया जिससे असम का स्कोर पांच विकेट पर 144 रन हो गया।

इसके बाद चौधरी बंसीलाल स्टेडियम में बच्चाव ने पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट किया। इंगले और दिव्यांग हिंगानेकर (सात रन देकर एक विकेट) ने भी उनका पूरा साथ दिया।

वहीं ग्रुप के एक अन्य मैच में सुल्तानपुर में उत्तर प्रदेश और विदर्भ के बीच मैच ड्रा रहा। विदर्भ ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल किये।

उत्तर प्रदेश की टीम पहली पारी में 301 रन पर सिमट गयी थी जिसके जवाब में विदर्भ ने पहली पारी में छह विकेट पर 548 रन बना लिये थे। विदर्भ के लिये फैज फजल ने 192 रन बनाये जबकि अक्षय वाडकर 102 रन बनाकर नाबाद रहे।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में