IPL 2025 Mumbai Indians : मुंबई इंडियंस के लिए बुरी खबर.. टीम से बाहर हुआ ये स्पिनर, नहीं खेल पाएगा चैम्पियंस ट्रॉफी भी

IPL 2025 Mumbai Indians : मुंबई इंडियंस के लिए बुरी खबर.. टीम से बाहर हुआ ये स्पिनर, नहीं खेल पाएगा चैम्पियंस ट्रॉफी भी |

  •  
  • Publish Date - February 12, 2025 / 12:43 PM IST,
    Updated On - February 12, 2025 / 12:43 PM IST

IPL 2025 Mumbai Indians | Source : allahmohammadghazanfar instagram

HIGHLIGHTS
  • एएम गजांफर कमर के निचले हिस्से में फ्रेक्चर के कारण आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी और आईपीएल दोनों से बाहर हो गए हैं।
  • अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को यह घोषणा की।
  • आईपीएल 21 मार्च से 25 मई तक होना है जिसमें गजांफर को मुंबई इंडियंस के लिये खेलना था।

काबुल। IPL 2025 Mumbai Indians : अफगानिस्तान के युवा आफ स्पिनर एएम गजांफर कमर के निचले हिस्से में फ्रेक्चर के कारण आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी और आईपीएल दोनों से बाहर हो गए हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को यह घोषणा की। बायें हाथ के स्पिनर नांगेयालिया खरोटे को 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये टीम में शामिल किया गया है। बीस वर्ष के खरोटे बायें हाथ के स्पिनर हैं और पिछले साल पदार्पण के बाद से सात वनडे और छह टी20 मैच खेल चुके हैं।

read more : Couple viral chat: दूल्हे को पसंद नहीं आया ससुराल का ये सामान, फौरन शादी से किया इनकार, चैट हुआ वायरल, देखें स्क्रीनशॉट 

गजांफर को पिछले साल अफगानिस्तान के जिम्बाब्वे दौरे पर चोट लगी थी और वह कम से कम चार महीने बाहर रहेंगे। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक्स पर लिखा , एएम गजांफर चोट के कारण चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। उन्हें कमर के निचले हिस्से में फ्रेक्चर हुआ है। उन्हें जिम्बाब्वे दौरे पर चोट लगी थी और वह कम से कम चार महीने बाहर रहेंगे। आईपीएल 21 मार्च से 25 मई तक होना है जिसमें गजांफर को मुंबई इंडियंस के लिये खेलना था।

एसीबी ने यह भी बताया कि आफ स्पिनर मुजीबुर रहमान पूरी तरह से फिट होने तक वनडे टीम से बाहर रहेंगे हालांकि वह एसए 20 में पार्ल रॉयल्स के लिये खेले थे। अफगानिस्तान को चैम्पियंस ट्रॉफी में पहला मैच कराची में 21 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से खेलना है।

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये अफगानिस्तान टीम:

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान ), इब्राहिम जदरान, इकराम अलीखिल, रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदिन नायब, मोहम्मद नबी, राशिद खान, फरीह अहमद, फजलहक फारूकी, नांगेयालिया खरोटे, नावीद जदरान, नूर अहमद।

 

 

एएम गजांफर की चोट के कारण उन्हें कितने समय तक क्रिकेट से बाहर रहना होगा?

एएम गजांफर को कमर के निचले हिस्से में फ्रेक्चर हुआ है और वह कम से कम चार महीने तक क्रिकेट से बाहर रहेंगे।

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान का पहला मैच कब और कहाँ होगा?

अफगानिस्तान का पहला मैच 21 फरवरी 2025 को कराची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा।

अफगानिस्तान टीम में एएम गजांफर की जगह किस खिलाड़ी को लिया गया है?

एएम गजांफर की जगह नांगेयालिया खरोटे को चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम में शामिल किया गया है।

आईपीएल 2025 के दौरान गजांफर को किस टीम के लिए खेलना था?

गजांफर को आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलना था, लेकिन अब वह चोट के कारण आईपीएल से भी बाहर हो गए हैं।

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान के खिलाड़ी कौन हैं?

अफगानिस्तान टीम में हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जदरान, इकराम अलीखिल, रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदिन नायब, मोहम्मद नबी, राशिद खान, फरीह अहमद, फजलहक फारूकी, नांगेयालिया खरोटे, नावीद जदरान, और नूर अहमद शामिल हैं।