RCB vs SRH Highlights: बेंगलुरु को हैदराबाद के हाथों मिली इतने रनों से करारी हार, प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर खिसकी टीम

Bangalore suffered a crushing defeat at the hands of Hyderabad by so many runs

  •  
  • Publish Date - May 23, 2025 / 11:37 PM IST,
    Updated On - May 24, 2025 / 12:09 AM IST

RCB vs SRH Highlights. Image Source-IPL.com

लखनऊ: RCB vs SRH Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में शुक्रवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को 42 रन से हराया। एसआरएच ने छह विकेट पर 231 रन बनाने के बाद आरसीबी की पारी को 19.5 ओवर में 189 रन पर समेट दिया। आरसीबी के लिए फिल सॉल्ट ने 62 और विराट कोहली ने 43 रन का योगदान दिया।एसआरएच के लिए कप्तान पैट कमिंस ने तीन जबकि ईशान मलिंगा ने दो विकेट लिये।

Read More : Face to Face MadhyaPradesh: दबंग कुछ भी करें.. दलित को सहना होगा! मध्यप्रदेश में क्यों नहीं थम रहे दलित प्रताड़ना के केस, क्या दलितों की गरिमा बचाने में नाकाम है सिस्टम? देखिए ये वीडियो 

कोहली-सॉल्ट ने दिलाई शानदार शुरुआत

RCB vs SRH Highlights: लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली और सॉल्ट ने आरसीबी को शानदार शुरुआत दिलाई। इन दोनों बल्लेबाजों ने सनराइजर्स को पावरप्ले तक कोई सफलता हासिल नहीं करने दी। आरसीबी ने छह ओवर की समाप्ति तक बिना किसी नुकसान के 72 रन बनाए। हर्ष दुबे ने विराट कोहली को आउट कर आरसीबी को पहला झटका दिया। कोहली अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और अर्धशतक के करीब थे, लेकिन 25 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 43 रन बनाकर आउट हुए। कोहली ने सॉल्ट के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़े।

Read More : #SarkarOnIBC24: पाकिस्तानी सेना की गीदड़भभकी.. पानी रोके जाने के मसले पर दिया भड़काऊं बयान, इंडियन आर्मी ने किया जोरदार पलटवार

पंजाब को तालिका में पहुंचा फायदा

आरसीबी की हार से पंजाब किंग्स को तालिका में फायदा पहुंचा है और वह आरसीबी को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। गुजरात की टीम 13 मैचों में 18 अंक लेकर शीर्ष पर बनी हुई है। पंजाब और आरसीबी दोनों के 17-17 अंक हैं, लेकिन पंजाब के दो मुकाबले शेष हैं, जबकि आरसीबी को ग्रुप चरण में अब सिर्फ एक ही मैच खेलना है। मुंबई इंडियंस की टीम 13 मैचों में 16 अंक लेकर चौथे स्थान पर बनी हुई है।