RCB vs SRH Highlights. Image Source-IPL.com
लखनऊ: RCB vs SRH Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में शुक्रवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को 42 रन से हराया। एसआरएच ने छह विकेट पर 231 रन बनाने के बाद आरसीबी की पारी को 19.5 ओवर में 189 रन पर समेट दिया। आरसीबी के लिए फिल सॉल्ट ने 62 और विराट कोहली ने 43 रन का योगदान दिया।एसआरएच के लिए कप्तान पैट कमिंस ने तीन जबकि ईशान मलिंगा ने दो विकेट लिये।
RCB vs SRH Highlights: लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली और सॉल्ट ने आरसीबी को शानदार शुरुआत दिलाई। इन दोनों बल्लेबाजों ने सनराइजर्स को पावरप्ले तक कोई सफलता हासिल नहीं करने दी। आरसीबी ने छह ओवर की समाप्ति तक बिना किसी नुकसान के 72 रन बनाए। हर्ष दुबे ने विराट कोहली को आउट कर आरसीबी को पहला झटका दिया। कोहली अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और अर्धशतक के करीब थे, लेकिन 25 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 43 रन बनाकर आउट हुए। कोहली ने सॉल्ट के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़े।
आरसीबी की हार से पंजाब किंग्स को तालिका में फायदा पहुंचा है और वह आरसीबी को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। गुजरात की टीम 13 मैचों में 18 अंक लेकर शीर्ष पर बनी हुई है। पंजाब और आरसीबी दोनों के 17-17 अंक हैं, लेकिन पंजाब के दो मुकाबले शेष हैं, जबकि आरसीबी को ग्रुप चरण में अब सिर्फ एक ही मैच खेलना है। मुंबई इंडियंस की टीम 13 मैचों में 16 अंक लेकर चौथे स्थान पर बनी हुई है।