बांग्लादेश को वेस्टइंडीज पर 320 रन की बढत

बांग्लादेश को वेस्टइंडीज पर 320 रन की बढत

  •  
  • Publish Date - February 6, 2021 / 06:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

चटगांव, छह फरवरी ( एपी ) कप्तान मोमिनुल हक के नाबाद 83 रन की मदद से बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन शनिवार को लंच तक चार विकेट पर 149 रन बना लिये ।

लंच के समय बांग्लादेश के पास 320 रन की बढत थी । लिटन दास 38 रन बनाकर क्रीज पर थे । उन्होंने मोमिनुल के साथ पांचवें विकेट की अटूट साझेदारी में 76 रन जोड़ लिये ।

कल के स्कोर तीन विकेट पर 47 रन से आगे खेलते हुए बांग्लादेश ने रहकीम कॉर्नवाल का विकेट गंवाया जो 18 रन बनाकर मुशफिकुर रहीम का शिकार हुए ।

इसके बाद मोमिनुल और लिटन ने संभलकर खेला । मोमिनुल ने अपनी पारी में नौ चौके जड़े ।

एपी मोना

मोना