खेल मंत्रालय ने अगली पीढ़ी के पेशेवरों को तैयार करने के लिए इंटर्नशिप नीति शुरू की

खेल मंत्रालय ने अगली पीढ़ी के पेशेवरों को तैयार करने के लिए इंटर्नशिप नीति शुरू की

  •  
  • Publish Date - December 23, 2025 / 09:24 PM IST,
    Updated On - December 23, 2025 / 09:24 PM IST

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) खेल मंत्रालय ने अपने प्रमुख संस्थानों में अगली पीढ़ी के पेशेवरों को तैयार करने के उद्देश्य से एक नयी व्यापक इंटर्नशिप नीति की घोषणा की और इसके लिए 5.3 करोड़ रुपये का वार्षिक बजट आवंटित किया।

इस नीति के तहत मंत्रालय के भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई), राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (एनएडीए) और राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला (एनडीटीएल) जैसे प्रमुख संस्थानों में प्रतिवर्ष 452 इंटर्नशिप पद उपलब्ध कराए जाएंगे और इंटर्न को 20,000 रुपये प्रति माह का भुगतान किया जाएगा।

केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि यह पहल ‘खेलों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण’ में सहायक होगी।

मंत्री ने कहा, ‘‘इस इंटर्नशिप कार्यक्रम के माध्यम से हम अपने युवाओं के लिए खेल प्रशासन और संचालन के द्वार खोल रहे हैं, जिससे उन्हें व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने और खेलों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में दीर्घकालिक योगदान देने का अवसर मिलेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत के खेल तंत्र के परिवर्तन के लिए कुशल पेशेवरों और युवा प्रतिभाओं द्वारा समर्थित मजबूत संस्थागत सहयोग की आवश्यकता है। इस इंटर्नशिप कार्यक्रम के माध्यम से हम अपने युवाओं के लिए खेल प्रशासन और संचालन के द्वार खोल रहे हैं। इससे उन्हें व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने और खेलों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में दीर्घकालिक योगदान देने का अवसर मिलेगा।’’

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर