क्रुणाल के आलराउंड खेल से बड़ौदा की रोमांचक जीत

क्रुणाल के आलराउंड खेल से बड़ौदा की रोमांचक जीत

  •  
  • Publish Date - January 10, 2021 / 12:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

वड़ोदरा, 10 जनवरी (भाषा) क्रुणाल पंड्या के आलराउंड खेल के दम पर बड़ौदा ने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टी20 टूर्नामेंट में रविवार को यहां अपने पहले मैच में उत्तराखंड को पांच रन से हराया।

ग्रुप सी के इस मैच में बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंड्या के 76 रन की मदद से सात विकेट पर 168 रन बनाये। उत्तराखंड की टीम ने दीक्षांशु नेगी के 77 रन की पारी से अच्छी कोशिश की लेकिन उसकी टीम छह विकेट पर 163 रन ही बना पायी।

बड़ौदा के कप्तान क्रुणाल ने गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया तथा 33 रन देकर दो विकेट लिये।

ग्रुप सी के एक अन्य मैच में गुजरात ने अरजान नागसवाला की घातक गेंदबाजी के दम पर महाराष्ट्र को 29 रन से हराया। गुजरात ने आठ विकेट पर 157 रन बनाये और फिर महाराष्ट्र को 128 रन पर ढेर कर दिया। नागसवाला ने 19 रन देकर छह विकेट लिये।

हिमाचल प्रदेश ने भी छत्तीसगढ़ को 32 रन से हराकर जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। हिमाचल ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर रवि ठाकुर के 53 रन की मदद से पांच विकेट पर 173 रन बनाये। छत्तीसगढ़ अमनदीप खरे के नाबाद 87 रन बावजूद आठ विकेट पर 141 रन ही बना पाया।

भाषा

पंत आनन्द

आनन्द