बरुआ दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को हराकर थाईलैंड मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में

Ads

बरुआ दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को हराकर थाईलैंड मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में

  •  
  • Publish Date - January 29, 2026 / 10:09 PM IST,
    Updated On - January 29, 2026 / 10:09 PM IST

बेंकॉक, 29 जनवरी (भाषा) भारत की ईशरानी बरुआ ने बृहस्पतिवार को थाईलैंड मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता के महिला एकल में दक्षिण कोरिया की दूसरी वरीयता प्राप्त सुंग शुओ युन को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

भारत की विश्व नंबर 48 खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 34वीं वरीयता प्राप्त सुंग को कड़े मुकाबले में 21-13, 14-21, 21-14 से मात दी।

इशारानी की हमवतन देविका शाइग ने भी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ताइपे की तुंग सिओ-टोंग को 21-14, 21-14 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई।

महिला एकल के दूसरे राउंड ऑफ 16 मुकाबले में सातवें स्थान पर रहीं भारत की किरण जॉर्ज इंडोनेशिया की प्रादिस्का बगास शुजीवो से 16-21, 11-21 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।

थारुन मन्नेपल्ली ने पुरुष एकल में ताइपे के टिंग येन-चेन को 21-17, 14-21, 24-22 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

मिथुन मंजुनाथ हालांकि ली जी जिया की चुनौती से पार नहीं पा सके और अंतिम 16 मैच में 11-21, 21-16, 21-12 से हार गये।

भाषा आनन्द

आनन्द

आनन्द