दिल्ली: इंटरनेट पर फोटो डालने के लिए युवक पर हमले के मामले में पांच नाबालिग पकड़े गए

Ads

दिल्ली: इंटरनेट पर फोटो डालने के लिए युवक पर हमले के मामले में पांच नाबालिग पकड़े गए

  •  
  • Publish Date - January 29, 2026 / 11:34 PM IST,
    Updated On - January 29, 2026 / 11:34 PM IST

नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) दिल्ली के शास्त्री नगर मेट्रो स्टेशन पर 27 वर्षीय एक युवक पर चाकू से वार किए जाने के मामले में पांच नाबालिगों को पकड़ा गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, पीड़ित ने आरोपियों में से एक की बहन की तस्वीर कथित तौर पर ऑनलाइन पोस्ट कर दी थी, जिसे लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था।

पुलिस ने बताया कि यह घटना 26 जनवरी को शास्त्री नगर मेट्रो स्टेशन परिसर में सीआईएसएफ के सुरक्षा जांच स्थल के पास हुई थी।

पुलिस के अनुसार, विवाद तब शुरू हुआ, जब आरोपियों में से एक ने पीड़ित की ओर से उसकी चचेरी बहन की तस्वीर इंटरनेट पर अपलोड किए जाने पर आपत्ति जताई।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “मारपीट की सूचना मिली थी। युवक पर चाकू से वार किया गया था, जिससे उसे गंभीर चोटें आई थीं। उसे पहले दीप चंद बंधु अस्पताल ले जाया गया, बाद में बेहतर इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल रेफर कर दिया गया।”

अधिकारी के मुताबिक, पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम आरएमएल अस्पताल पहुंची, जहां घायल युवक और उसके जीजा के बयान दर्ज किए गए। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

भाषा राखी पारुल

पारुल