शह मात The Big Debate: हद में रहने का फरमान..सख्त मूड में हाईकमान! क्यों सख्ती के मूड में है कांग्रेस हाईकमान?

Ads

MP Congress: हद में रहने का फरमान..सख्त मूड में हाईकमान! क्यों सख्ती के मूड में है कांग्रेस हाईकमान?

  •  
  • Publish Date - January 29, 2026 / 11:41 PM IST,
    Updated On - January 29, 2026 / 11:41 PM IST

MP Congress | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • आलाकमान ने एमपी कांग्रेस नेताओं को गुटबाजी और अनुशासनहीनता पर चेतावनी दी।
  • बीजेपी ने कांग्रेस पर अव्यवस्था और अहंकार का आरोप लगाया
  • बैठक के बाद एमपी कांग्रेस बैकफुट पर और बीजेपी हमलावर नजर आई

भोपाल: MP Congress दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने एमपी कांग्रेस के नेताओं की क्लास ली। गुटबाजी और अनुशासनहीनता को लेकर सख्ती दिखाई। जिसके बाद सियासी घमासान छिड़ा हुआ है। बीजेपी जहां कांग्रेस और जीतू पटवारी को आड़े हाथों ले रही है, तो कांग्रेस सफाई देती नजर आई। आज पूछेंगे सवाल कि-सख्त मूड में हैं हाईकमान, क्यों निशाने पर अनुशासनहीन?

MP News सुना आपने ये हैं एमपी कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौैधरी, जो कांग्रेसियों पर सख्ती की नसीहत देते हुए कह रहे हैं कि अगर कांग्रेस के नेताओं का पार्टी लाइन से हटकर कोई बयान आया, कोई काम किया, तो सख्त एक्शन होगा। दरअसल, ये पूरा मामला दिल्ली के AICC मुख्यालय में एमपी कांग्रेस के नेताओं की बैठक से जुड़ा हुआ है। बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, और एमपी प्रभारी हरीश चौधरी ने जीतू पटवारी, उमंग सिंघार, दिग्विजय सिंह और कमलेश्वर पटेल के साथ वन टू वन चर्चा की। पार्टी में बढ़ रही गुटबाजी और अनुशासनहीनता को लेकर आलाकमान ने नाराजगी जताई। इसके बाद जैसे ही कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी का सख्ती वाला बयान आया, तो बीजेपी को बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया..बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा कि- कांग्रेस अव्यवस्था और अहंकार का प्रतीक बनती जा रही है।

कुलमिलाकर दिल्ली में आलाकमान के साथ एमपी कांग्रेस के नेताओं की मीटिंग के बाद एमपी में सियासी पारा हाई है। बीजेपी, पटवारी के बहाने कांग्रेस की घेराबंदी कर रही है, तो कांग्रेस बैकफुट में है, लेकिन सवाल ये है कि- क्या एमपी कांग्रेस के नेताओं की गुटबाजी के चलते हाईकमान गुस्से में है? सवाल ये भी कि-कांग्रेस की दिल्ली बैठक के जरिए आखिर किस-किसको संदेश दिया गया है? सबसे बड़ा सवाल ये कि क्या बड़े दिग्गजों पर कार्रवाई की गाज गिरने वाली है?

इन्हें भी पढ़े:-

दिल्ली बैठक में कौन-कौन शामिल थे?

बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, एमपी प्रभारी हरीश चौधरी और एमपी कांग्रेस के नेता जीतू पटवारी, उमंग सिंघार, दिग्विजय सिंह व कमलेश्वर पटेल शामिल थे।

आलाकमान नाराज क्यों हुआ?

पार्टी में बढ़ रही गुटबाजी और अनुशासनहीनता को लेकर आलाकमान ने नाराजगी जताई।

हरीश चौधरी ने क्या कहा?

उन्होंने कहा कि पार्टी लाइन से हटकर कोई बयान या काम हुआ तो सख्त एक्शन होगा।