बत्रा-साथियान, शरत-श्रीजा की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में

बत्रा-साथियान, शरत-श्रीजा की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में

बत्रा-साथियान, शरत-श्रीजा की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: August 5, 2022 4:04 pm IST

बर्मिंघम, पांच अगस्त (भाषा) भारत की मनिका बत्रा और साथियान ज्ञानशेखरन तथा अचंता शरत कमल और अकुजा श्रीजा की जोड़ियों ने अपने अपने मैच जीतकर शुक्रवार को यहां राष्ट्रमंडल खेलों की टेबल टेनिस प्रतियोगिता के मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

बत्रा और साथियान की जोड़ी ने नाइजीरियाई ओलाजाइड ओमोटायो और अजोक ओजोमु को 11-7, 11-6, 11-7 से हराया।

पहले क्वार्टर फाइनल में दोनों का सामना मलेशिया के जावेन चोंग और करेन लिन से होगा।

 ⁠

वहीं शरत और अकुला की जोड़ी ने पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी करके मलेशिया के लियोन ची फेंग और हो यिंग को 5-11, 11-2, 11-6, 11-5 से पराजित किया।

शरत और अकुला दूसरे क्वार्टर फाइनल में लियाम पिचफोर्ड और टिन-टिन हो की स्थानीय जोड़ी का सामना करेंगे।

भाषा पंत नमिता

नमिता


लेखक के बारे में