Rishabh Pant Injury: टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका, तिलक वर्मा के बाद अब ये स्टार खिलाड़ी हुए बाहर, जानिए क्या है वजह
टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका, तिलक वर्मा के बाद अब ये स्टार खिलाड़ी हुए बाहर, Batsman Rishabh Pant ruled out of ODI series due to injury
Rishabh Pant Injury. image Source- IBC24
- ऋषभ पंत पेट की मांसपेशियों में चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी वनडे सीरीज़ से बाहर।
- तिलक वर्मा भी चोट के चलते टी20 सीरीज़ के शुरुआती मैचों से बाहर रहे, सर्जरी के बाद हालत स्थिर।
- अभ्यास के दौरान लगी चोट, MRI में मसल स्ट्रेन और आंशिक फटाव की पुष्टि।
नई दिल्लीः Rishabh Pant Injury: भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू होने जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज़ से पहले टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं। टीम के प्रमुख विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत चोट के चलते पूरी सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई मेडिकल टीम के अनुसार, पंत की दाईं ओर पेट की मांसपेशियों में गंभीर खिंचाव के साथ आंशिक फटाव पाया गया है। इसी वजह से उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी वनडे मुकाबले में खेलने की अनुमति नहीं दी गई है।
बताया जा रहा है कि यह चोट शनिवार को वडोदरा में टीम के अभ्यास सत्र के दौरान लगी। नेट्स में बल्लेबाज़ी करते वक्त पंत को अचानक पेट के दाईं तरफ दर्द महसूस हुआ। शुरुआत में इसे सामान्य माना गया, लेकिन असहजता बढ़ने पर मेडिकल टीम ने उनकी गहन जांच कराई। इसके बाद कराए गए MRI स्कैन में चोट की गंभीरता सामने आई। MRI रिपोर्ट आने के बाद वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ डॉ। दिनशॉ परडीवाला से ऑनलाइन सलाह ली गई। विशेषज्ञों की राय के आधार पर मेडिकल पैनल ने पंत को आराम देने और सीरीज़ से बाहर रखने का फैसला किया। टीम मैनेजमेंट को अब विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के विकल्प पर दोबारा विचार करना होगा, वहीं सीरीज़ की शुरुआत से पहले यह चोट टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका मानी जा रही है।
तिलक वर्मा टी-20 सीरीज से बाहर
Rishabh Pant Injury: बता दें कि इससे पहले तिलक वर्मा को 5 मैचों की सीरीज के शुरुआती 3 मैचों से बाहर कर दिया गया था। 23 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज़ तिलक वर्मा विजय हजारे ट्रॉफी में हैदराबाद की ओर से राजकोट में खेल रहे थे, तभी उन्हें अचानक तेज दर्द हुआ। उन्हें तुरंत गोकुल अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच में टेस्टिकुलर टॉर्शन पाया गया। डॉक्टरों ने तुरंत सर्जरी की सलाह दी। हालांकि, तिलक की सर्जरी सफल रही है और वह अब ठीक हैं। तिलक पिछले एक साल से भारत के टी20 सेटअप का अहम हिस्सा रहे हैं। उन्होंने एशिया कप 2025 फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 69 रन बनाकर टीम को खिताब दिलाया था।
इन्हें भी पढ़ें :-
- Chhattisgarh IAS transfer Latest Order: छत्तीसगढ़ के इस कलेक्टर को मोदी सरकार का बुलावा.. दिल्ली में संभालेंगे स्वास्थ्य विभाग में डायरेक्टर का जिम्मा, पढ़ें आदेश
- Bhilai Temple Theft : पहले भगवान के सामने झुकाया सिर, फिर मंदिर में ही महिला ने कर दी ऐसी शर्मनाक हरकत, आप भी देखें वायरल वीडियो
- IOA increases Annual Grant : इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने छत्तीसगढ़ में खेल और खिलाड़ियों के हित में लिए अहम फैसले, सालाना अनुदान राशि भी कर दी गई डबल

Facebook


