बायर्न के लेवानडोवस्की और डोर्टमंड के रियुस ने अपनी टीम को दिलायी बड़ी जीत

बायर्न के लेवानडोवस्की और डोर्टमंड के रियुस ने अपनी टीम को दिलायी बड़ी जीत

  •  
  • Publish Date - February 21, 2022 / 11:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

बर्लिन, 21 फरवरी (एपी) बायर्न म्यूनिख ने रॉबर्ट लेवानडोवस्की और बोरुसिया डोर्टमंड ने मार्को रियुस के शानदार प्रदर्शन से जर्मन फुटबॉल लीग बुंदेसलीगा में बड़ी जीत दर्ज की।

लेवानडोवस्की ने दो गोल दागे जिससे बायर्न ने रविवार को खेले गये मैच में पिछड़ने के बाद वापसी करके ग्रेटर फोर्थ को 4-1 से हराया। दूसरी तरफ रियुस ने भी दो गोल किये जिससे डोर्टमंड ने बोरुसिया मोंगशेनलाबाख को 6-0 से करारी शिकस्त दी।

लेवानडोवस्की लीग में अब तक 23 मैचों में 28 गोल दाग चुके हैं। उनके शानदार प्रदर्शन से बायर्न ने दूसरे स्थान की टीम डोर्टमंड पर छह अंक की बढ़त बरकरार रखी है।

एक अन्य मैच में लीपजिग ने हेर्था बर्लिन को 6-1 से शिकस्त देकर चौथा स्थान हासिल कर लिया जो कि चैंपियन्स लीग क्वालीफिकेशन का अंतिम स्थान है।

एपी पंत

पंत