नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) पंजाब किंग्स के स्टार क्रिकेटर जॉनी बेयरस्टो आगामी इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेल पायेंगे जिसकी घोषणा शनिवार को की गयी। इससे ‘अनकैप्ड’ (जिसने अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हों) आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट इंग्लैंड के इस खिलाड़ी की जगह लेंगे।
सीनियर विकेटकीपर और विस्फोटक बल्लेबाज बेयरस्टो पिछले साल सितंबर में लगी टांग की चोट से उबर रहे हैं।
पंजाब किंग्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘हमें आपको सूचित करते हुए दुख हो रहा है कि जॉनी बेयरस्टो चोट के कारण आईपीएल के इस सत्र में टीम का हिस्सा नहीं हों सकेंगे। उनकी जगह हम मैथ्यू शॉर्ट का स्वागत करते हैं। ’’
भाषा नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
जीशान अली को आईटीएफ कोच पुरस्कार
8 hours agoशुभंकर शर्मा ने केएलम ओपन के कट में जगह बनाई
9 hours ago