बेदब्रत भराली ने विश्व युवा भारोत्तोलन में स्वर्ण जीता

बेदब्रत भराली ने विश्व युवा भारोत्तोलन में स्वर्ण जीता

  •  
  • Publish Date - May 25, 2024 / 02:00 PM IST,
    Updated On - May 25, 2024 / 02:00 PM IST

नयी दिल्ली, 25 मई ( भाषा ) असम के युवा भारोत्तोलक बेदब्रत भराली ने पेरू के लीमा में चल रही आईडब्ल्यूएफ विश्व युवा चैम्पियनशिप में पुरूषों के 73 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक जीता ।

सत्रह बरस के भराली ने 296 किलो ( स्नैच में 136 और क्लीन एंड जर्क में 160 किलो ) वजन उठाया । अमेरिका के रियान मैकडोनाल्ड 284 किलो वजन उठाकर दूसरे और यूक्रेन के सेरही कोतेलेवस्की 283 किलो वजन उठाकर तीसरे स्थान पर रहे ।

भराली ने पिछले साल 67 किलोवर्ग में तीसरा स्थान हासिल किया था ।

साइराज परदेशी ने पुरूषों के 81 किलो वर्ग में स्नैच में 135 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता । वह समग्र श्रेणी में एक किलो से पदक से चूककर चौथे स्थान पर रहे ।

भाषा मोना

मोना