वायदा बाजार में सोना, चांदी के दाम में गिरावट

वायदा बाजार में सोना, चांदी के दाम में गिरावट

  •  
  • Publish Date - December 31, 2025 / 07:00 PM IST,
    Updated On - December 31, 2025 / 07:00 PM IST

नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (भाषा) कमजोर वैश्विक रुख तथा डॉलर के मजबूत होने के बीच उच्च स्तर पर निवेशकों की मुनाफावसूली बढ़ने से वायदा कारोबार में बुधवार को सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट आई।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एकसीएक्स) में वर्ष 2025 के आखिरी दिन फरवरी डिलीवरी वाले सोने की कीमत 1,098 रुपये यानी 0.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,35,568 रुपये प्रति 10 ग्राम रही।

इसी तरह, मार्च 2026 में डिलीवरी वाले के अनुबंध की कीमत काफी नीचे खुला और बाद में 7.48 प्रतिशत यानी 18,784 रुपये की जोरदार गिरावट के साथ 2,32,228 रुपये प्रति किलोग्राम के निचली सर्किट सीमा को छू गया।

बाद में, चांदी ने कुछ नुकसान की भरपाई की और उसके बाद भी 13,444 रुपये यानी 5.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,37,568 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘वर्ष 2025 का आखिरी कारोबारी सत्र में, मुनाफावसूली की गतिविधियों के बीच सोने और चांदी में गिरावट आई और डॉलर में सुधार होने से भी कीमतों पर दबाव पड़ा।’’

वैश्विक स्तर पर, कॉमेक्स में फरवरी डिलीवरी वाले सोना वायदा की कीमत 45.95 डॉलर यानी 1.05 प्रतिशत घटकर 4,340.35 डॉलर प्रति औंस रही।

मार्च 2026 में डिलीवरी वाले चांदी वायदा अनुबंध में भी भारी बिकवाली देखी गई और यह 6.56 डॉलर यानी 8.43 प्रतिशत गिरकर 71.35 डॉलर प्रति औंस रही।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण