बंगाल ने सिक्किम को 84 रन से रौंदा

बंगाल ने सिक्किम को 84 रन से रौंदा

  •  
  • Publish Date - October 18, 2022 / 09:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

लखनऊ, 18 अक्टूबर (भाषा) बंगाल ने हरफनमौला खेल के दम पर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप सी के मैच में मंगलवार को यहां सिक्किम को 84 रन से शिकस्त दी।

  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बंगाल ने 20 ओवरों में छह विकेट पर 179 रन बनाने के बाद सिक्किम की पारी को आठ विकेट पर 84 रन पर रोक दिया।

बंगाल के लिए सुदीप कुमार घरामी की 43 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली तो वही शाहबाज अहमद ने 33 गेंदों में 43 रन और विकेटकीपर अग्नि पान ने महज 12 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाये।

सिक्किम के लिए पलजोर तमांग, सुमित सिंह और अंकुर मलिक ने दो-दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए सिक्किम के केवल दो बल्लेबाज दहाई के आंकड़े पर पहुंच गए। बंगाल के लिए प्रदिप्ता परमाणिक (11 रन पर दो विकेट) और करण लाल (पांच रन पर दो विकेट) ने दो-दो विकेट लिये।

ग्रुप के एक अन्य मैच में छत्तीसगढ़ ने चंडीगढ़ को आठ विकेट से हराया। चंडीगढ़ ने छह विकेट पर 150 रन बनाये। छत्तीसगढ़ के अमनदीप खरे (73) और हरप्रीत सिंह (60) की अर्धशतकीय पारी खेली।

भाषा आनन्द पंत

पंत