गिल को सीधी गेंदों का बेहतर ढंग से सामना करना होगा : बांगड़

गिल को सीधी गेंदों का बेहतर ढंग से सामना करना होगा : बांगड़

  •  
  • Publish Date - December 17, 2025 / 05:04 PM IST,
    Updated On - December 17, 2025 / 05:04 PM IST

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा) भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने बुधवार को कहा कि सीधी गेंदों को नहीं खेल पाने की शुभमन गिल की कमजोरी चिंता का सबब है ।

गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 श्रृंखला के तीन मैचों में 32 रन ही बना सके हैं ।

जियोस्टार पर गेम प्लान कार्यक्रम में बांगड़ ने कहा कि आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंदों पर गिल सहज लग रहे हैं लेकिन सीधी गेंदों को नहीं खेल पा रहे हैं ।

बांगड़ ने कहा ,‘‘ शुरूआत में उसका फुटवर्क काफी सकारात्मक था लेकिन 28 से ज्यादा मैचों में अगर तीन या चार बाउंड्री निकाल दें तो सीधी गेंदों को वह नहीं खेल पा रहा है । सीधी गेंदों के सामने उसका स्ट्राइक रेट बहुत खराब है ।’’

उन्होंने युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ वह काफी आक्रामक सोच के साथ खेलता है । उसमें गेंद को पीटने की क्षमता है, खासकर कवर्स के ऊपर से जो खास कौशल है ।’’

बांगड़ ने हार्दिक पंड्या के हरफनमौला योगदान की भी तारीफ की । उन्होंने कहा ,‘‘ पंड्या के हरफनमौला प्रदर्शन से टीम को संतुलन मिलता है ।’’

भाषा मोना सुधीर

सुधीर