एटीकेएमबी के खिलाफ बेंगलुरू के सामने लय जारी रखने की चुनौती
एटीकेएमबी के खिलाफ बेंगलुरू के सामने लय जारी रखने की चुनौती
मडगांव, आठ फरवरी (भाषा) पूर्व चैम्पियन बेंगलुरू एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट के सातवें सत्र में अपनी खोई हुई लय फिर से हासिल कर ली है जिसे वह मंगलवार को यहां एटीके मोहना बागान के खिलाफ जारी रखना चाहेंगे।
अंतरिम कोच नौशाद मूसा की टीम पिछले चार मैचों से अजेय है और इसमें से उसने पिछले दो मुकाबलों गोल नहीं खाया है।
मूसा ने कहा, ‘‘ फिलहाल हम एटीके मोहन बागान पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और हम जानते हैं कि हमें कैसे खेलना है। हम अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे। हमने पिछले मैचों में गोल नहीं खांए हैं और हमें उम्मीद है कि हम इसे आगे भी जारी रखेंगे।’’
दूसरी तरफ, एटीके मोहन बागान तालिका में दूसरे नंबर पर काबिज है और वह मुंबई सिटी एफसी से मात्र तीन अंक ही दूर है। बेंगलुरु के खिलाफ जीत, बागान को मुंबई सिटी से आगे पहुंचा देगा। कोच एंटोनियो हबास हालांकि एक समय पर एक ही मैच पर ध्यान देना चाहते हैं।
हबास ने कहा, ‘‘ प्लेऑफ में पहुंचना और फिर पहला स्थान हासिल करना लक्ष्य है। इसके बाद हम सेमीफाइनल और फिर फाइनल में पहुंचना चाहते हैं। बेंगलुरू का मैच भी एक अन्य मैच की तरह ही है। टीम रक्षापंक्ति में बेहतरीन कर रही है। हम अक्रमण में सुधार कर रहे हैं और यह हमारे लिए महत्वपूर्ण है।’’
मौजूदा चैम्पियन के लिए कार्ल मैक्हग चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।
भाषा आनन्द मोना
मोना

Facebook



