छेत्री और क्लेटन के शानदार प्रदर्शन से बेंगलुरू एफसी ने मुंबई सिटी को हराया

छेत्री और क्लेटन के शानदार प्रदर्शन से बेंगलुरू एफसी ने मुंबई सिटी को हराया

छेत्री और क्लेटन के शानदार प्रदर्शन से बेंगलुरू एफसी ने मुंबई सिटी को हराया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: February 15, 2021 5:11 pm IST

बम्बोलिम, 15 फरवरी ( भाषा ) भारतीय कप्तान सुनील छेत्री के शानदार प्रदर्शन के दम पर बेंगलुरू एफसी ने इंडियन सुपर लीग फुटबॉल के रोमांचक मैच में सोमवार को मुंबई सिटी एफसी को 4 . 2 से हरा दिया ।

छेत्री ने 57वें और 90वें मिनट में गोल दागे जो क्लब के लिये उनका 200वां मैच था । वहीं क्लेटन सिल्वा ने पहले और 22वें मिनटमें गोल किया ।

मुंबई के लिये एडम ले फोंड्रे ने 50वें और 72वें मिनटमें गोल किये । मुंबई पहले ही प्लेआफ में जगह बना चुकी है ।

 ⁠

मुंबई 17 मैचों में 34 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है जबकि बेंगलुरू 18 मैचों में 22 अंक लेकर छठे स्थान पर पहुंच गया है ।

भाषा

मोना

मोना


लेखक के बारे में