टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज की सर्वश्रेष्ठ पारी: पीटरसन ने मारक्रम की तारीफ की

टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज की सर्वश्रेष्ठ पारी: पीटरसन ने मारक्रम की तारीफ की

  •  
  • Publish Date - June 14, 2025 / 10:32 PM IST,
    Updated On - June 14, 2025 / 10:32 PM IST

लंदन, 14 जून (भाषा) इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने शनिवार को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सलामी बल्लेबाज एडेन मार्कराम के शतक को टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज द्वारा खेली गई ‘सर्वश्रेष्ठ पारी’ करार दिया।

मार्कराम की 207 गेंदों में खेली गई 136 रनों की पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया पर पांच विकेट से जीत दर्ज की, जिससे प्रोटियाज ने आईसीसी ट्रॉफी जीतने के 27 साल लंबे इंतजार को खत्म किया।

‘जियोस्टार’ के विशेषज्ञ पीटरसन ने कहा, ‘‘संभवतः टेस्ट मैच क्रिकेट में किसी भी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज द्वारा खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारी। अगर आप दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट इतिहास को देखें तो यह शायद सबसे आक्रामक या मनोरंजक पारी नहीं कही जाएगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन जब आप उम्मीद, मंच और पहली पारी में विफल होने के बाद के दबाव को ध्यान में रखते हैं, तो यह असाधारण था। चाहे आप बल्लेबाज हों या गेंदबाज जब आपका देश आप पर भरोसा कर रहा हो और आपको अच्छा प्रदर्शन करना हो तो यह दबाव बहुत अधिक होता है।’’

दक्षिण अफ्रीकी मूल के पीटरसन ने कहा, ‘‘ मरक्रम ने (रेयान) रिकेल्टन के जल्दी आउट होने के बाद शानदार प्रदर्शन किया। यह वर्णन करना भी मुश्किल है कि उन पर किस तरह का दबाव था।’’

भाषा आनन्द आनन्द

आनन्द