बीएफआई के कार्यकारी निदेशक आर के सचेटी का कोविड से निधन

बीएफआई के कार्यकारी निदेशक आर के सचेटी का कोविड से निधन

  •  
  • Publish Date - May 4, 2021 / 09:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

नयी दिल्ली, चार मई (भाषा) भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के कार्यकारी निदेशक आर के सचेटी का कोविड-19 से जूझने के बाद मंगलवार को निधन हो गया। वह 56 वर्ष के थे।

यह कुशल खेल प्रशासक इस खतरनाक वायरस से संक्रमित होने के बाद पिछले कुछ समय से यहां एक अस्पताल में वेंटीलेटर पर थे।

बीएफआई ने बयान में कहा, ‘‘बेहद दुख के साथ हम आपको सूचित कर रहे हैं कि आर के सचेटी, कार्यकारी निदेशक (बीएफआई) आज सुबह हम सबको छोड़कर अनंत यात्रा पर चले गये जिससे खेल जगत में बड़ा शून्य पैदा हो गया। ’’

बयान में कहा गया है, ‘‘वह आईओसी ओलंपिक कार्यबल और सक्षम प्रशासक थे जिन्होंने भारतीय खेलों में अतुलनीय योगदान दिया।’’

खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने सचेटी के निधन पर दुख जताया।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हमारे प्रिय आर के सचेटी जी, मुक्केबाजी महासंघ के कार्यकारी निदेशक, कोविड-19 के खिलाफ जंग में हार गये। उन्होंने भारत को मुक्केबाजी खेल में शीर्ष देशों में शामिल करने में अहम योगदान दिया। मै चाहता था कि वह ओलंपिक में मुक्केबाजों को देखें। मैं इस क्षति के लिये उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। ’’

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने भी सचेटी के निधन पर शोक व्यक्त किया।

आईओए महासचिव राजीव मेहता ने बयान में कहा, ‘‘आईओए के संयुक्त सचिव, बीएफआई के कार्यकारी निदेशक और प्रिय मित्र राजकुमार सचेटी के असामयिक निधन की खबर से बहुत दुखी हूं। ’’

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने भी इस खेल प्रशासक के निधन पर शोक जताया।

भाषा पंत सुधीर

सुधीर