बीएफआई चुनाव : अजय सिंह को चुनौती देंगे जसलाल प्रधान

बीएफआई चुनाव : अजय सिंह को चुनौती देंगे जसलाल प्रधान

  •  
  • Publish Date - August 19, 2025 / 10:18 PM IST,
    Updated On - August 19, 2025 / 10:18 PM IST

नयी दिल्ली, 19 अगस्त (भाषा) ओलंपियन जसलाल प्रधान बृहस्पतिवार को होने वाले भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिये अजय सिंह को चुनौती देंगे जो लगातार तीसरी बार अध्यक्ष बनने की दौड़ में हैं ।

अंतिम सूची के अनुसार उत्तराखंड प्रदेश ईकाई के सिंह का सामना सिक्किम अमैच्योर मुक्केबाजी संघ के प्रमुख प्रधान से होगा जिन्होंने 1984 लॉस एंजिलिस ओलंपिक में लाइट वेल्टरवेट वर्ग में भाग लिया था ।

बीएफआई के पूर्व अध्यक्ष राजेश भंडारी फिर उपाध्यक्ष पद के लिये लड़ेंगे ।

महासचिव पद के लिये उत्तर प्रदेश मुक्केबाजी के प्रमोद कुमार, बीएफआई के पूर्व कोषाध्यक्ष दिग्विजय सिंह और दिल्ली के नीरज जैन दौड़ में हैं । कोषाध्यक्ष पद के लिये तमिलनाडु के पोन भास्करन, पुडुच्चेरी के आर गोपू और ओडिशा के अनिल बोहिदर मुकाबले में हैं ।

भाषा मोना

मोना