एथेंस, 10 अक्टूबर (भाषा) भारत के भवतेग सिंह गिल ने आईएसएसएफ विश्व शॉटगन चैंपियनशिप में शुक्रवार को यहां पुरुषों की स्कीट क्वालीफिकेशन के पहले दिन सभी 50 निशाने साध कर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।
दो बार के जूनियर विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता भवतेग चार बार के ओलंपिक चैंपियन और तीन बार के विश्व चैंपियन अमेरिका के विन्सेंट हैनकॉक, 2000 ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता यूक्रेन के मिकोला मिलचेव, स्वीडन के विश्व कप पदक विजेता हेनरिक जानसन, कैस्पर जेरजियाल बक्सलारी (पोलैंड) और एमिल केजेल्डगार्ड (डेनमार्क) के साथ तालिका में शीर्ष पर है।
अन्य भारतीयों में ओलंपियन और मौजूदा एशियाई चैंपियन अनंतजीत सिंह नरुका ने 48 (24, 24) का स्कोर किया और 35वें स्थान पर है, जबकि दो बार के ओलंपियन मैराज अहमद खान ने 45 (24, 21) के स्कोर के साथ 116 निशानेबाजों के बीच 97वें स्थान पर रहे।
ओलंपियन रायजा ढिल्लों और परिनाज धालीवाल महिलाओं की स्कीट में क्रमशः 45 (23, 22) और 44 (21, 23) का स्कोर किया और 37वें और 38वें स्थान पर है।
शुरुआती दो दौर के बाद गनीमत सेखों 43 (21, 22) निशाने के साथ 45वें स्थान पर रहीं।
पूर्व एशियाई चैंपियन चीन की जिनमेई गाओ, साइप्रस की अनास्तासिया एलेफथेरियो, ऑस्ट्रेलिया की ऐस्लिन जोन्स, विश्व की नंबर एक खिलाड़ी अमेरिका की सामंथा सिमोंटन और कनाडा की मैडलीन लिसेलोटे बॉयड ने 49 निशाने के साथ तालिका में शीर्ष पर है।
भाषा आनन्द
आनन्द