Rohit Sharma Retirement News: रोहित शर्मा के रिटायरमेंट को लेकर बड़ी खबर! आज कर सकते हैं संन्यास की घोषणा, खुद कप्तान ने दिए ये संकेत

Rohit Sharma Retirement News: कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित चैंपियंस ट्रॉफी के रोहित शर्मा अपने रिटायरमेंट को लेकर फैसला कर सकते हैं।

Rohit Sharma Retirement News: रोहित शर्मा के रिटायरमेंट को लेकर बड़ी खबर! आज कर सकते हैं संन्यास की घोषणा, खुद कप्तान ने दिए ये संकेत

Rohit Sharma Retirement News | Source : File Photo

Modified Date: March 9, 2025 / 09:25 am IST
Published Date: March 9, 2025 9:25 am IST
HIGHLIGHTS
  • ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला आज 9 मार्च को दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।
  • रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे में अपने भविष्य को लेकर फैसला कर सकते हैं।
  • कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित चैंपियंस ट्रॉफी के रोहित शर्मा अपने रिटायरमेंट को लेकर फैसला कर सकते हैं।

नई दिल्ली। Rohit Sharma Retirement News: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला आज 9 मार्च को दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और अपने सभी चार मुकाबलों में जीत हासिल की है। चैंपियंस ट्रॉफी के बीच कप्तान रोहित शर्मा के रिटायरमेंट की खबरें खेल जगत में काफी वायरल हो रहीं हैं। ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे में अपने भविष्य को लेकर फैसला कर सकते हैं।

read more: Manipur Violence Latest News: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा.. बसों और कारों में लगाई आग, घटना में 1 युवक की मौत और 25 लोग घायल 

रोहित शर्मा ले सकते हैं संन्यास

Rohit Sharma Retirement News : भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को होने वाले फाइनल में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है और अगर वह इसमें सफल रहता है तो फिर महेंद्र सिंह धोनी के बाद रोहित शर्मा एक से अधिक आईसीसी प्रतियोगिता जीतने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन जाएंगे। रोहित की कप्तानी में भारत ने पिछले साल वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप जीता था। इसके बाद रोहित और विराट कोहली ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास ले लिया था। कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इस तरह का फैसला कर सकते हैं और इसमें मैच का परिणाम कोई भूमिका नहीं निभाएगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित वनडे में अपने भविष्य को लेकर चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर के साथ चर्चा कर सकते हैं।

 ⁠

रोहित शर्मा ने दिए ये संकेत

भारतीय क्रिकेट में देखा गया है कि चयनकर्ता किसी बड़े खिलाड़ी के भविष्य को लेकर फैसला नहीं करते हैं बल्कि खिलाड़ी स्वयं इसको लेकर बोर्ड के शीर्ष पदाधिकारियों से बात करते हैं। अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी जीतता है तो कप्तान रोहित संन्यास की घोषणा कर सकते हैं लेकिन यह बात समझ में आती है कि फाइनल से पहले वह संन्यास से जुड़े सवालों से बचने के लिए संवाददाता सम्मेलन में नहीं आए। रोहित की जगह उप कप्तान शुभमन गिल ने पत्रकारों को संबोधित किया और स्पष्ट किया कि ड्रेसिंग रूम में किसी खिलाड़ी के संन्यास को लेकर कोई चर्चा नहीं चल रही है। इससे पता चलता है कि मामला कितना संवेदनशील है।

रोहित शर्मा आज कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

क्या रोहित वनडे से संन्यास लेंगे और टेस्ट क्रिकेट में बने रहेंगे, या उन्हें घरेलू धरती पर वनडे मैच खेल कर विदाई लेने का मौका दिया जाएगा, इसका जवाब भविष्य के गर्त में छिपा है लेकिन अगर भारत के भविष्य के दौरान कार्यक्रम (एफटीपी) पर गौर करें तो भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर में होने वाली श्रृंखला से पहले स्वदेश में कोई वनडे मैच नहीं खेलना है।

इसका मतलब होगा कि भारतीय कप्तान अगर बांग्लादेश में होने वाली वनडे श्रृंखला, श्रीलंका में होने वाले एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की श्रृंखला में नहीं खेलते हैं तो उन्हें नौ मार्च के बाद अगला वनडे खेलने का मौका दिसंबर में ही मिलेगा। अगर रोहित को लगता है कि वह 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप तक टीम में नहीं बने रहेंगे तो क्या चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वह इस प्रारूप में खेलना जारी रखेंगे। इस सवाल का जवाब रविवार को काफी हद तक स्पष्ट हो जाएगा।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years