नयी दिल्ली । भारत के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई आगामी घरेलू सत्र में राजस्थान की बजाय गुजरात के लिये खेलेंगे । बिश्नोई ने इंस्टाग्राम पर इसकी घोषणा की । उन्होंने गुजरात क्रिकेट संघ की अभ्यास किट पहने खुद की तस्वीर भी पोस्ट की है और लिखा है ,‘‘ नयी शुरूआत ।’’ बिश्नोई ने पिछले साल टी20 विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे खेला था । वह 2022 एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे लेकिन टी20 विश्व कप के लिये नहीं चुने गए ।
यह भी पढ़े : ‘मोदी का मैजिक अब धीरे-धीरे हो रहा खत्म’, PM मोदी के दौरे से पहले कांग्रेस नेता रामनिवास रावत का बड़ा बयान
जोधपुर में जन्मे 22 वर्ष के बिश्नोई ने 10 टी20 और एक वनडे खेला है । इसके अलावा आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिये 16 विकेट ले चुके हैं । उन्होंने पिछले सत्र में राजस्थान के लिये एक प्रथम श्रेणी मैच खेला था ।
यह भी पढ़े : दूल्हे के सामने से ही दुल्हन को कर लिया किडनैप, तलवार की नोंक पर दिया घटना को अंजाम, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस