800 अरब के मालिक बिरला के बेटे आर्यमन की 30 लाख में नीलामी

800 अरब के मालिक बिरला के बेटे आर्यमन की 30 लाख में नीलामी

800 अरब के मालिक बिरला के बेटे आर्यमन की 30 लाख में नीलामी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: January 29, 2018 10:13 am IST

आईपीएल 2018 के लिए जहां कई खिलाड़ियों पर करोड़ो रूपए की बोली लगी, बेन स्टोक्स 2018  सीजन के लिए 12 करोड़ रूपए में बिके, पिछले सीजन में भी बेन 14 करोड़ में खरीदे गए थे. भारतीय उद्योग पति कुमार मंगलम बिरला के बेटे आर्यमन विक्रम बिरला को राजस्थान रॉयल्स ने तीस लाख रुपए में खरीदा है, आपको बतादें कुमार मंगलम बिरला की संपत्ति करीब 800 अरब रुपये है.

ये भी पढ़ें- टी-20 सीरीज में रैना की टीम इंडिया में वापसी, युवराज बाहर

 ये भी पढ़ें- IPL का खेल, स्टोक्स सबसे महंगे अनसोल्ड रह गए गेल

     

 

ये भी पढ़ें- IPL-11 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी, सबसे महंगे बिके ये खिलाड़ी..

साल 2017 में आर्यमन विक्रम ने मध्यप्रदेश की टीम से रणजी खेलकर करियर की शुरुआत की थी. विक्रम अब आईपीएल सीजन 2018 में राजस्थान रॉयल की टीम से खेलेंगे. किसी भी किकेटर्स के लिए IPL एक अच्छा प्लेफॉर्म होता है आर्यमन बिरला राजस्थान रॉयल टीम का हिस्सा बनने और काफी अनुभवी खिलाड़ियों के साथ खेलने के मौका मिलने से काफी उत्साहित हैं, उन्होंने इसके लिए राजस्थान रॉयल का आभार व्यक्त किया है. 

 

वेब डेस्क, IBC24

 

 

 


लेखक के बारे में