क्या इस बल्लेबाज़ को मिली सजा? लगातार दो टेस्ट हारने के बाद बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से हुए बाहर

  •  
  • Publish Date - February 21, 2023 / 01:09 PM IST,
    Updated On - February 21, 2023 / 01:09 PM IST

Border gavaskar trophy 2023: कंगारू टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। दिल्ली टेस्ट के दौरान बल्लेबाजी करते हुए उन्हें चोट लगी थी। माना जा रहा था की इसके बाद वह सीरीज में वापसी नहीं करेंगे। और ऐसा हुआ भी। अब डेविड वार्नर स्वदेश लौट जायेंगे। टीम प्रबंधन ट्रेविस हेड को उनकी जगह मौका दे सकती हैं। हालांकि वार्नर के बाहर होने को टीम की तरफ से मिली सजा बताई जा रही हैं। वार्नर दो टेस्ट के तीन परियों में फेल साबित हुए थे। वे बड़ा स्कोर बनाने में भी नाकाम रहे। इस खिलाड़ी ने 3 टेस्ट पारियों में 26 ही रन बनाए, उनका औसत 10 से भी कम रहा।

Dadasaheb Phalke Award 2023: ‘द कश्मीर फाइल्स’ को बेस्ट फिल्म का अवार्ड, बेहतरीन अभिनय के लिए आलिया भट्ट को भी सम्मान

टाइम पर नहीं पहुँच पाया एयरपोर्ट इसलिए फ्लाइट में बम होने की उड़ा दी अफवाह, पुलिस ने लिया हिरासत में

Border gavaskar trophy 2023: बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज 17 मार्च से शुरू हो रही है। तीन मैच मुंबई, विशाखापट्टनम और चेन्नई में खेले जाएंगे। इस सीरीज में वार्नर वापसी करेंगे। वह सफ़ेद गेंद के साथ फिर से एक नयी शुरुआत करेंगे। लेकिन फिलहाल सवाल यह हैं की वार्नर की जगह टीम किस बल्लेबाज को अंतिम 11 में शामिल करेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें