बोटास ने फ्रेंच ग्रां प्री के पहले अभ्यास सबसे तेज समय निकाला

बोटास ने फ्रेंच ग्रां प्री के पहले अभ्यास सबसे तेज समय निकाला

बोटास ने फ्रेंच ग्रां प्री के पहले अभ्यास सबसे तेज समय निकाला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: June 18, 2021 2:39 pm IST

ली कैस्टेलेट, 18 जून (एपी) वाल्टेरी बोटास शुक्रवार को फ्रेंच ग्रां प्री फार्मूला वन रेस के पहले अभ्यास सत्र में खराब शुरूआत से उबरते हुए सबसे कम समय के साथ मर्सिडीज टीम के साथी गत चैम्पियन लुईस हैमिल्टन से आगे शीर्ष स्थान पर रहे।

बोटास को यहां के पॉल रिकार्ड सर्किट में कुछ शुरुआती परेशानी का समाना करना पड़ा लेकिन उन्होंने जल्दी ही इसकी भरपायी कर ली।

उन्होंने एक मिनट, 33.45 सेकेंड का सर्वश्रेष्ठ लैप समय निकाला। हैमिल्टन उनसे 0.335 सेकेंड पीछे दूसरे और रेड बुल के मैक्स वेरस्टैपेन उनसे से 0.432 सेकेंड पीछे तीसरे स्थान पर रहे।

 ⁠

एपी आनन्द पंत

पंत


लेखक के बारे में