पोर्तिमाओ ( पुर्तगाल) , 23 अक्टूबर ( एपी ) मर्सीडीज के ड्राइवर वालटेरी बोट्टास ने पुर्तगाल ग्रां प्री के पहले अभ्यास सत्र में सबसे तेज समय निकाला ।
बोट्टास अपने साथी ड्राइवर लुईस हैमिल्टन से . 34 सेकंड आगे रहे । रेड बुल के मैक्स वेरस्टाप्पेन तीसरे स्थान पर रहे ।
हैमिल्टन चैम्पियनशिप तालिका में सबसे आगे हैं और दो सप्ताह पहले जर्मनी में एफेल ग्रां प्री में उन्होंने माइकल शूमाकर के 91 जीत के रिकार्ड की बराबरी की ।
एपी
मोना नमिता
नमिता