बोटास इटैलियन ग्रां पी के पहले अभ्यास में शीर्ष पर

बोटास इटैलियन ग्रां पी के पहले अभ्यास में शीर्ष पर

  •  
  • Publish Date - September 4, 2020 / 11:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

मोंजा (इटली), चार सितंबर (एपी) मर्सिडीज के वालटेरी बोटास ने इटैलियन ग्रां प्री के पहले अभ्यास सत्र में शुक्रवार को साथी लुईस हैमिल्टन को पछाड़कर सर्वश्रेष्ठ समय निकाला।

फिनलैंड के ड्राइवर का सर्वश्रेष्ठ लैप हैमिल्टन से .245 सेकेंड से बेहतर था और वह रेड बुल के ड्राइवर एलेक्जैंड एलबन से .797 सेकेंड आगे रहे।

यह लगातार चौथी बार है जब बोटास पहले अभ्यास सत्र में सबसे आगे रहे लेकिन वह केवल एक बार ही रेस जीत पाये हैं।

एपी नमिता मोना

मोना