ब्रेथवेट के अर्धशतक से वेस्टइंडीज के पांच विकेट पर 189 रन

ब्रेथवेट के अर्धशतक से वेस्टइंडीज के पांच विकेट पर 189 रन

  •  
  • Publish Date - February 5, 2021 / 07:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

चटगांव, पांच फरवरी (एपी ) कप्तान क्रेग ब्रेथवेट के 76 रन की मदद से वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को लंच तक पांच विकेट पर 189 रन बना लिये ।

बांग्लादेश के पहली पारी के 430 रन से अभी भी वेस्टइंडीज 241 रन पीछे है ।

बायें हाथ के स्पिनर तैजुल इस्लाम ने पहली ही गेंद पर एन बोनेर को 17 रन पर आउट किया । इसके बद ब्रेथवेटऔर काइल मायेर्स ने 55 रन की साझेदारी करके टीम को संभाला ।

आफ स्पिनर नईम हसन ने ब्रेथवेट को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा । ब्रेथवेट ने अपनी पारी में 11 चौके जड़े । वहीं आफ स्पिनर मेहदी हसन ने मायेर्स र्का 40 के स्कोर पर पवेलियन भेजा ।

लंच के समय जर्मेन ब्लैकवुड 34 और विकेटकीपर जोशुआ डा सिल्वा 12 रन बनाकर खेल रहे थे ।

एपी

मोना

मोना