ब्राजील , कोलंबिया विश्व कप क्वालीफायर्स में जीते

ब्राजील , कोलंबिया विश्व कप क्वालीफायर्स में जीते

  •  
  • Publish Date - October 10, 2020 / 08:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

साओ पाउलो , 10 अक्टूबर ( एपी ) ब्राजील और कोलंबिया ने विश्व कप फुटबॉल क्वालीफायर के पहले दौर में कमजोर प्रतिद्वंद्वियों पर शानदार जीत के साथ आगाज किया ।

कोरोना वायरस महामारी के कारण मैच दर्शकों के बिना खेले गए ।

ब्राजील ने बारिश के बीच यहां बोलिविया को 5 . 0 से हराया जबकि कोलंबिया ने बारांकिला में खेले गए मैच में वेनेजुएला पर 3 . 0 से जीत दर्ज की ।

पहले दौर के बाद ब्राजील, कोलंबिया, उरूग्वे और अर्जेंटीना के पूरे तीन अंक है जबकि पेरू और पराग्वे को एक एक अंक मिला है । इक्वाडोर, चिली, वेनेजुएला और बोलिविया का खाता नहीं खुला है ।

दूसरे दौर के मैच मंगलवार को खेले जायेंगे जिनमें पेरू का सामना ब्राजील से, बोलिविया का अर्जेंटीना से, चिली का कोलंबिया से, इक्वाडोर का उरूग्वे और वेनेजुएला का पराग्वे से होगा ।

एपी मोना

मोना