ब्राजील विश्व कप से बाहर, क्रोएशिया सेमीफाइनल में

ब्राजील विश्व कप से बाहर, क्रोएशिया सेमीफाइनल में

  •  
  • Publish Date - December 9, 2022 / 11:28 PM IST,
    Updated On - December 9, 2022 / 11:28 PM IST

अल रेयान (कतर), नौ दिसंबर (भाषा) क्रोएशिया ने शुक्रवार को यहां फीफा विश्व कप क्वार्टरफाइनल में पांच बार की चैम्पियन ब्राजील को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर उलटफेर करते हुए बाहर कर दिया।

क्रोएशियाई गोलकीपर डॉमिनिक लिवाकोविच ने रोड्रिगो और मार्किन्होस के गोल बचाये।

नेमार ने पहले हाफ के अतिरिक्त समय में ब्राजील को बढ़त दिलायी थी लेकिन क्रोएशिया ने ब्रुनो पेतकोविच के 117वें मिनट में किये गये गोल से बराबरी हासिल की।

क्रोएशिया का सामना अब अर्जेंटीना और नीदरलैंड के बीच होने वाले क्वार्टरफाइनल की विजेता से होगा।

एपी नमिता

नमिता