बुमराह पीठ में ऐंठन के कारण तीसरे एकदिवसीय से बाहर

बुमराह पीठ में ऐंठन के कारण तीसरे एकदिवसीय से बाहर

  •  
  • Publish Date - July 17, 2022 / 03:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

मैनचेस्टर, 17 जुलाई (भाषा) भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की ऐंठन के कारण रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ निर्णायक तीसरे वनडे से बाहर हो गए।

अंतिम एकादश में इस 28 वर्षीय तेज गेंदबाज की जगह मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है।

टीम प्रबंधन ने युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के नाम पर विचार नहीं किया क्योंकि पेट में खिंचाव के बाद उन्होंने अभी पूरी फिटनेस हासिल नहीं की है।

बीसीसीआई से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘ जसप्रीत बुमराह पीठ में ऐंठन के कारण इस मैच से बाहर है। अर्शदीप चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे । वह पेट के दाहिने हिस्से में खिंचाव से अभी तक पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं।’’

बुमराह ने श्रृंखला के पहले मैच में 19 रन देकर छह विकेट लिये थे। उनके करियर के इस सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से भारत ने इस मैच को 10 विकेट से जीता था। इंग्लैंड ने हालांकि दूसरे मैच में वापसी की और रीस टॉपली के छह विकेट के दम पर भारत को 100 रन से हराया।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर