IPL 2023 : बटलर ने मैच के दौरान कर दी ये गलती, लगा 10 प्रतिशत जुर्माने का फटका

Butler fined 10 percent of match fee IPL 2023: आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

  •  
  • Publish Date - May 12, 2023 / 12:49 PM IST,
    Updated On - May 12, 2023 / 01:36 PM IST

Butler fined 10 percent of match fee IPL 2023

Butler fined 10 percent of match fee IPL 2023 : कोलकाता। राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

read more : Transfer : प्रशासनिक अधिकारियों का बड़ा फेरबदल, मिली नवीन पदस्थापना, आदेश जारी 

Butler fined 10 percent of match fee IPL 2023 :  आईपीएल ने बयान में कहा,‘‘राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर पर कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच 11 मई को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।’’

read more : “अगर लव जिहादियों को कुचला नहीं गया तो ये हमारे घरों में प्रवेश कर जाएंगे”, बीजेपी विधायक का बड़ा बयान 

Butler fined 10 percent of match fee IPL 2023 :  इसमें कहा गया है,‘‘बटलर ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल एक का अपराध स्वीकार किया है। आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है।’’ बटलर इस मैच में शुरू में ही रन आउट होने के कारण खाता भी नहीं खोल पाए थे। राजस्थान रॉयल्स ने यह मैच नौ विकेट से जीता।’’

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें