कप्तान एम्बाप्पे ने दिलाई फ्रांस को जीत, बेल्जियम की जीत में चमके लुकाकु

कप्तान एम्बाप्पे ने दिलाई फ्रांस को जीत, बेल्जियम की जीत में चमके लुकाकु

  •  
  • Publish Date - March 25, 2023 / 12:51 PM IST,
    Updated On - March 25, 2023 / 12:51 PM IST

पेरिस, 25 मार्च (एपी) काइलियन एम्बाप्पे ने कप्तान के रूप में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए फ्रांस को यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप के क्वालीफाइंग मैच में नीदरलैंड पर 4-0 से जोरदार जीत दिलाई।

विश्व कप के फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना से हारने वाले फ्रांस ने बेहतरीन खेल दिखाया। एम्बाप्पे ने दो गोल किए। उन्होंने 21वें और 88वें मिनट में गोल करके फ्रांस की बड़ी जीत सुनिश्चित की।

इससे पहले एंटोनी ग्रीजमैन ने दूसरे मिनट में ही फ्रांस को बढ़त दिला दी थी जबकि दयोट उपामेकानो ने आठवें मिनट में उसे दोगुना कर दिया था।

एम्बाप्पे के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में अब 38 गोल हो गए हैं और वह फ्रांस की तरफ से सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

इस बीच एक अन्य मैच में बेल्जियम ने रोमेलु लुकाकु की हैट्रिक की मदद से स्वीडन को 3-0 से पराजित किया।

चेक गणराज्य ने पोलैंड को 3-1 से शिकस्त देकर बार्सिलोना के स्ट्राइकर रॉबर्ट लेंवाडोवस्की की टीम को हार का स्वाद चखाया।

एपी पंत

पंत