कावानी ने मैनचेस्टर युनाइटेड को सेमीफाइनल में पहुंचाया

कावानी ने मैनचेस्टर युनाइटेड को सेमीफाइनल में पहुंचाया

  •  
  • Publish Date - December 24, 2020 / 06:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

मैनचेस्टर, 24 दिसंबर ( एपी ) विरोधी खिलाड़ी का गला पकड़ने के बावजूद सजा से बचे एडिंसन कावानी ने एवर्टन के खिलाफ मैच के आखिरी क्षणों में गोल करके मैनचेस्टर युनाइटेड को इंग्लिश लीग कप फुटबॉल के सेमीफाइनल में पहुंचा दिया।

अब युनाइटेड का सामना मैनचेस्टर सिटी से होगा ।

अगर वीएआर की सेवायें ली जाती तो उरूग्वे के स्ट्राइकर कावानी को लाल कार्ड मिल गया होता । उन्होंने 88वें मिनट में गोल दागकर टीम को 2 . 0 से जीत दिलाई ।

पहले हाफ में विरोधी खिलाड़ी येरी मिना से झड़प होने के बाद उन्होंने उसके गले पर दाहिना हाथ रख दिया और उसे जमीन पर पटक दिया । मैच अधिकारियों ने यह घटना नहीं देखी और वीएआर का उपयोग नहीं होने के कारण रिव्यू भी नहीं ले सके ।

एंथोनी मार्शल ने स्टॉपेज समय में दूसरा गोल किया ।

एपी

मोना

मोना